समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ‘एजुकेटर्स’ के सिद्धार्थ को जेईई मेंस में 99.37 परसेंटाइल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एजुकेटर्स के बच्चों का जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन रहा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एजुकेटर्स के आठ बच्चों को 90 परसेंटाइल से ज्यादा अंक आया है। सबसे शानदार प्रदर्शन सिद्धार्थ का रहा जिसने 99.37 परसेंटाइल प्राप्त किया। वहीं अंकित को 98.69,आदित्य को 97.64,प्रणय को 95.90 और साकेत को 92.29 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और एजुकेटर्स के शिक्षकों को दिया।शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाई और आगामी जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि जिन बच्चों ने मेंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया है उन्हे अब एडवांस की तैयारी में लग जाना है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे जेईई मेन्स में टॉप 20 परसेंटाइल आये हैं वो बच्चे जेईई एडवांस के लिए एलिजिबल हैं।संस्थान के तरफ से नियमित टेस्ट और डाउट सेशन का आयोजन जेईई एडवांस और नीट के एग्जाम तक होना है।

IMG 20250126 WA0106

एजुकेटर्स के सीईओ डॉक्टर प्रदीप प्रांजल ने बताया कि आगामी सत्र के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से बच्चे 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर प्री फाउंडेशन कोर्स (क्लास 6 से10) ,फाउंडेशन कोर्स(+2 के साथ आईआईटी और मेडिकल की तैयारी) एजुकेटर्स में कर सकते हैं।यह टेस्ट संस्थान के तरफ से स्पॉट टेस्ट के रूप में प्रतिदिन आयोजित करवाई जा रही है। नए सत्र में नामांकन जारी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150