समस्तीपुर में चलती स्कूटी में एकाएक लगी आग, कूदकर तीनों युवकों ने बचायी जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग से बरहेता गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के मिडिल स्कूल के समीप बुधवार को एक स्नेक्स कंपनी के तीन कर्मी स्कूटी से बाबा तिलकश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिये पहुंचे थे। स्कूटी सवार बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर से जलाभिषेक कर पुरुषोत्तमपुर गांव लोट रहे थे। अचानक स्कूटी में आग लगने का आभास हुआ।
आभास पर जैसे ही सवार स्कूटी को देखने नीचे उतरा। स्कूटी में लपटे तेज हो गई। देखते ही देखते पूरी स्कूटी धू-धूकर जल गई। गनीमत रही कि सभी स्कूटी सवार आग लगने से पूर्व स्कूटी छोड़ हट गए। जिसके कारण जानमाल की क्षति नही हुई। स्कूटी सवार की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के अभिनंदन शाह, मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का प्रभु लाल साहनी का पुत्र अरुण कुमार व विनोद पांडे के रूप में बताई गई है।