समस्तीपुर के मोहनपुर में महिला से 10 लाख रुपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर दशहरा निवासी आशा रानी से दस लाख रुपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता आशा देवी ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण पवन कुमार साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
जिसमें कहा कहा गया था कि उसके ग्रामीण पवन कुमार साह द्वारा हेलमेल बढ़ाकर उसके शिक्षक पति रामनरेश राय की मृत्यु के पश्चात मिलनेवाली राशि और इंश्योरेंस की राशि को धोखा देकर अपने खाते में हस्तांरण करा लिया था और मांगने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।