मथुरापुर थाने की पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर मोहल्ले से पुलिस ने चोरी कर ली गई मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। इन संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मथुरापुर वार्ड संख्या 12 स्थित आरोपी प्रणव कुमार, पिता-रविशंकर कुमार लाभ और वार्ड संख्या-13 स्थित रोहित कुमार, पिता- स्व.राजू राम को उसके घर से चोरी की गई एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया है।
बता दें कि मथुरापुर वार्ड संख्या-13 निवासी मुन्ना कुमार शर्मा के पुत्र रोहित कुमार ने थाने में एक आवेदन दिया था। इसमें कहा था कि 17 फरवरी की शाम इनके ग्राहक सेवा केंद्र पर उपरोक्त दोनों युवक आया था व इनका मोबाइल चोरी कर लिया था। वहीं जब वो दोनों से पूछने गए तो दोनों ने इन्हें धमकी देकर भगा दिया था।