समस्तीपुर में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से निवेश के नाम पर 6 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर आभी पंचायत के खंझापुर हसनपुर निवासी अमरजीत कुमार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है कि टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से एक ऑनलाइन कंपनी में निवेश के नाम पर उनके साथ 6 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। अमरजीत के अनुसार, उन्हें अमेजन पार्ट-टाइम इंडिया नामक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया, जहां सुमन यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें निवेश करने के लिए कहा। शुरुआती दौर में जब उन्होंने दो हजार और पांच हजार का निवेश किया, तो कंपनी ने मुनाफे के साथ 11 हजार वापस भेज दिया।
इससे भरोसा बढ़ा, और उन्होंने आगे निवेश जारी रखा। बाद में, ग्रुप एडमिन ने बताया कि उनका स्तर वीआईपी ग्रुप में पहुंच गया है, जिसके तहत उन्हें लेवल-वाइज निवेश करना होगा। इसी बीच ग्रुप का नाम बदलकर मुस्कान जैन कर दिया गया और नए नियमों के तहत उनसे कुल निवेश राशि का 30% मांगा जाने लगा। यह भी कहा गया कि जीएसटी भुगतान करने के बाद ही उन्हें उनके पैसे वापस मिलेंगे। धोखाधड़ी का एहसास होने पर अमरजीत ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।