समस्तीपुर/मोहनपुर : मोहनपुर थाने की पुलिस ने डुमरी स्थित बबलू सिंह के घर के पीछे किराना व्यवसायी से लूट एवं हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों में से एक को गिरफ्तार किया है। साथ ही, उक्त स्थल से चोरी की दो बाइक एवं एक पिस्टल भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान दक्षिणी डुमरी पंचायत के चपरा गांव निवासी जगरनाथ राय के पुत्र राकेश कुमार (20) के रूप में की गयी है।
इसे लेकर मोहनपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी स्थित बबलू सिंह के घर के समीप कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अजित कुमार त्रिवेदी, अपर थाना प्रभारी रंजीत कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ उक्त जगह पर छापेमारी की। जहां पुलिस को देख पांचों अपराधी फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार किया।
तलाशी के क्रम के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधी कई घटनाओं से जुड़े रहे है। पिछली दिवाली में जौनपुर निवासी एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप भी गिरफ्तार अपराधी पर लगाया गया था। गिरफ्तार युवक पहले भी तीन बार जेल जा चुका है। भागने में सफल रहे अपराधियों की दो बाइक छूट गई है। यह दोनों बाइक चोरी की है।
गिरफ्तार युवक ने पुलिस द्वारा की गई सख्ती के बाद यह कबूल किया है कि वह अपने साथियों के साथ हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था। अपराधियों की योजना डुमरी बाजार के किराना व्यवसायी ललन गुप्ता की हत्या एवं उसके दुकान में लूटपाट की थी। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बिहार में बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब…
समस्तीपुर : आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ इस बार समस्तीपुर के एक परिवार के…
समस्तीपुर : नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और नवजात…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में चुनावी तैयारियों धार देने के लिए…
समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने समकालीन अभियान के दौरान संभावित ठिकानों पर छापेमारी…
समस्तीपुर :- जिलेभर में 1172 पुराने ऋणियों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सर्टिफिकेट…