समस्तीपुर के इस स्कूल में नौंवी की छात्रा से छे’ड़छाड़ करने के आरोप में शिक्षक को किया गया निलंबित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के अध्यापक सौरभ कुमार को छात्रा से छेड़छाड़ करने, भद्दी फब्तियां कसने, अनुशासनहीनता एवं अमर्यादित आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उनके खिलाफ हुई जांच के बाद की गई। निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर निर्धारित किया गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहिउद्दीनगर की रिपोर्ट के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त सहमति के आधार पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि शिक्षक पर नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। ग्रामीणों ने मामले में हंगामा भी किया था जिसके बाद टीम ने पूरे मामले की जांच की थी।
घटना के दिन का वीडियो :