मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने 6 मवेशी चोर को किया गिरफ्तार, भैंस चोरी कर पिकअप पर ले जाने के दौरान धराये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात 6 मवेशी चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार मवेशी चोरों की मुजफ्फरपुर जिले के पुरैनिया गांव निवासी अजय कुमार, बबलु कुमार, मिथिलेश सहनी, शिवम कुमार, राजकुमार सहनी एवं शिवहर जिले के फुल्काहां निवासी सनोज कुमार के रूप में की गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि सभी चोर डगरूआ गांव के किसान रायबहादुर राय व तप्पू राय के बथान से एक दुधारू भैंस की चोरी कर पिकअप वाहन पर लादकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर दल बल के साथ चौराहा की नाकाबंदी कर चोर को मवेशी के साथ गिरफ्तार किया गया। इन चोरों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद की गयी। इन सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया।