समस्तीपुर में नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिं’सक झड़प, वीडियो वायरल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली वार्ड संख्या-42 में सोमवार को एक विवादित भूमि पर नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। झड़प में दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें, स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान रहीमपुर रुदौली वार्ड संख्या-42 निवासी शमशुल जोहा के पुत्र शमशाद आलम (48), दूसरे पक्ष के मो. अमीन के पुत्र फैयाज आलम (36) और मो. मुस्लिम के पुत्र मो. शमीम उर्फ चुन्नू (35) के रूप में हुई है। इधर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर डायल-112 की टीम को भेजा गया था। दोनों पक्षों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।