समस्तीपुर ओवरब्रिज के पास देर शाम ट्रक ने महिला को रौंदा, मौ’त; पटेल गोलंबर के पास चलाती थी चाय-नास्ते की दुकान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास गुरुवार की देर शाम एक ट्रक की ठोकर से एक महिला चाय दुकानदार की मौत हो गई। मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा मूसापुर निवासी संजय साह की पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में की गई है। सदर में संजय साह ने बताया कि वे शहर के पटेल मैदान के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद पति-पत्नी पैदल ही मुसापुर दुधपुरा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान ओवरब्रिज के पास कचहरी की ओर जाने वाले रास्ते के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पत्नी को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। इसके बाद शोर होने पर आसपास के लोग जुटे और महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
इधर नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है। महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली है। सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेजा गया है। आवेदन के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।