नाबालिग लड़की को घर से भगाने वाले आरोपी को समस्तीपुर पुलिस ने तमिलनाडु से किया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस ने एक नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को तमिलनाडु से दबोचा है। आरोपी वैशाली जिले का रहने वाला है। अजय ने नवंबर 2024 में नाबालिग को भगाया था। इसके बाद लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अजय उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
इस मामले में थाने में कांड संख्या 110/24 दर्ज किया गया था। ताजपुर थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम के अनुसार, पुलिस की टीम ने तमिलनाडु में छापेमारी कर आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया। लड़की को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं आरोपी अजय कुमार का मेडिकल टेस्ट के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।