बाइक चेकिंग के दौरान समस्तीपुर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने जतायी नाराजगी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया थाना क्षेत्र एसएच- 88 बाईपास तिराहा के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लोगों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि जांच के नाम पुलिस लोगों को तंग कर रही है। इसके बाद सिंघिया पुलिस वाहन जांच को बंद कर वापस थाना लौट गयी।
सिंघिया के संतोष कुमार व क्वेटहर गांव के अंजेश मुखिया ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार का चालान काटा। एक युवक में अपने मोबाइल इस वाक्या का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जिस पर वहां मौजूद अपर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने उक्त युवक का मोबाइल ले लिया और वीडियो डिलीट करने का दबाब बनाया। वहां मौजूद लोगों व पुलिस के बीच तीखी बहस छिड़ गई।