समस्तीपुर: निजीकरण के विरोध में धरना देकर डाक कर्मचारियों ने जताया विरोध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : निजीकरण के विरोध में पोस्टल संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर डाक कर्मचारियों ने धरना दिया। प्रधान डाकघर परिसर में 18 से 20 फरवरी तक काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन जारी है। प्रमंडलों में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है। प्रधान डाकघर में प्रेरित कुमार, सहायक राष्ट्रीय महामंत्री सह परिमंडलीय सचिव, राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप सी ने नेतृत्व में धरना दिया।
संबोधित करते हुए यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि आज भी अपने कार्यस्थलों पर कालीपट्टी लगाकर अपने कार्यों को संपादित कर अपनी एकता को प्रदर्शित करें। इनकी प्रमुख मांगों में पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को वापस लेने, नई पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को समाप्त कर रेल डाक सेवा के सभी कार्यालयों को बहाल रखते हुए सेक्शन को बहाल करने,
स्वतंत्र वितरण प्रणाली को वापस लिए जाने, डाकघर की बचत योजनाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में समाहित किये जाने, ठेकेदारी एवं निजीकरण को पूर्णतः समाप्त कर डाकघर एवं रेल डाकसेवा के सभी रिक्त पदों पर बहाली किये जाने, ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने एवं आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित कर वेतन वृद्धि आदि शामिल हैं।