पूसा में लगे किसान मेले में लोगों को खुब भाया नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लगे किसान मेला में नाबार्ड प्रायोजित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के सहयोग से चीनी मील चौक, समस्तीपुर स्थित मिथिला ग्राम नाबार्ड रुरल मार्ट की मिथिला पेंटिंग निर्मित साड़ी, सूट, दुपट्टा, शाॅल, पाग, पर्स, रुमाल, थैला, शर्ट, कुर्ता तथा पेंटिंग लोगों को खुब भाया।
मेला में नाबार्ड रुरल मार्ट का स्टॉल पर प्राचीन कला तथा मिथिला की संस्कृति युक्त मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रहा। कलाकार सौम्या सुमन एवं गायत्री कुमारी मिथिला कला की खुबियां बताती हुई नजर आयी। मौके पर डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, संवर्द्धन संस्थान औसेफा के सचिव ललित कुमार आदि मौजूद थे।