लोको पायलट उपवास में चलाएंगे ट्रेन, कहा- कुछ हुआ तो जवाबदेही रेलवे की होगी, समस्तीपुर DRM कार्यालय के समक्ष दिया धरना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : लोको पायलटों की शिकायतों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना पायलटों ने दिया। सुबह 8 बजे से 36 घंटे का सामूहिक उपवास व धरना का कार्यक्रम हुआ। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भी मंडल के लोको पायलट सामूहिक उपवास पर बैठे।
सुबह से 21 फरवरी की शाम तक सभी लोको पायलट भूखे रहकर गाड़ी परिचालन करेंगे। संयुक्त मंडल सचिव रौशन कुमार सिंह इस कार्यक्रम की जानकारी रेल प्रशासन को दे चुके हैं। समस्तीपुर मंडल में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में की गई। मंडल के लोको पायलट अपनी मांग को लेकर 36 घंटे के सामूहिक उपवास पर रहकर गाड़ी परिचालन कर रहे हैं।
मौके पर एलरसा के जोनल महासचिव एके रावत, रंजीत कुमार, अशोक कुमार, रौशन कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्र, शशिरंजन कुमार, निर्दोष कुमार, रत्नेश सिंह, टुनटुन कुमार, अरुण कुमार, अभिषेक कुमार, विपेश कुमार, पीसी बादल, मनोज कुमार, उमाशंकर चौपाल, रंजीत कुमार, संजय महतो, बबलू यादव, प्रवीण कुमार आदि थे।
ये हैं प्रमुख मांगें :
- मंहगाई भत्ता 50% से अधिक होने पर यात्रा भत्ता में 25% वृद्धि के अनुरूप किमी भत्ता को भी 25% बढाना
- स्पेड में रिमूवल की सजा समाप्त करनारनिंग स्टाफ से एक बार में 9 घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं लेना
- पुरानी पेंशन बहालीलगातार रात्रि ड्यूटी को दो दिन तक सीमित करना