समस्तीपुर मंडल से चार विशेष ट्रेनों का परिचालन, ट्रेन में सवार नहीं हो सकने वाले यात्रियों का टिकट वापस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के मधुबनी, दरभंगा तथा समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को कुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष उपाय किए गए थे। दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, टिकट जांच दल, टिकट चेकिंग स्टाफ एवं अन्य वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए तथा उन्हें सुरक्षित रूप से ट्रेन में सवार होने में सहायता प्रदान की गई। इस दौरान स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा कर यात्रियों को उचित जानकारी दी जाती रही।
ट्रेन में सवार नहीं होने वाले यात्रियों का टिकट वापस, चार गिरफ्तार :
अत्यधिक भीड़ के कारण जो यात्री निर्धारित ट्रेन में सवार नहीं हो सके, उनके लिए टिकट वापसी की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें दरभंगा स्टेशन पर 126 अनारक्षित एवं 21 आरक्षित टिकट वापस किए गए। वहीं अव्यवस्था फैलाने एवं तोड़फोड़ करने वाले 4 व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें रेलवे सुरक्षा बल, समस्तीपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि यात्रियों की सुविधा को लेकर समस्तीपुर मंडल द्वारा दिनांक मंगलवार को दरभंगा, रक्सौल, जयनगर तथा सहरसा स्टेशनों से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए चार विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।रेलवे ने यात्रियों से अपील कि है कि यात्रा के दौरान संयम बनाए रखें एवं अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें।
वीडियो :