समस्तीपुर रेल मंडल से आज कुम्भ मेला को लेकर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल से आज रविवार को कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। इसको लेकर समस्तीपुर रेलवे ने सूचना जारी की है। कुंभ मेले को लेकर आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को 1.30 बजे सहरसा से झूसी तक के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा जो मानसी-खगड़िया-समस्तीपुर- छपरा के रास्ते जाएगी। परिचालन- एक तरफा होगा। वहीं कुंभ मेले को लेकर आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को 4.30 बजे रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा जो सुगौली, बापूधाम मोतिहारी,मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी।