समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRailway

समस्तीपुर मंडल: लिच्छवी एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक किया गया रद्द, अन्य कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेनों के रद्दीकरण एवं मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। जिस ट्रेन का रद्दीकरण किया गया है उसमें ट्रेन संख्या 14005/14006 (सीतामढ़ी – आनंद विहार – सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस) शामिल है। इस ट्रेन को 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द किया गया है। वहीं जिस ट्रेन को मार्ग परिवर्तन कर के चलाया जाएगा यह ट्रेन शामिल है।

1. ट्रेन संख्या 15559 (दरभंगा – अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस) को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। 19 फरवरी 2025 को यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग छपरा – बनारस – प्रयागराज – सतना – कटनी मुड़वारा – बीना के स्थान पर छपरा – गोरखपुर – बाराबंकी – लखनऊ – कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं – बीना के मार्ग से चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 12561 (जयनगर – नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। यह ट्रेन 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग छपरा – गोरखपुर – औंरिहार जं – प्रयागराज – कानपुर के स्थान पर छपरा – गोरखपुर – बाराबंकी – लखनऊ – कानपुर के रास्ते चलेगी।

3. ट्रेन संख्या 12562 (नई दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस) को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा। यह ट्रेन 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग कानपुर – प्रयागराज – औंरिहार जं – गोरखपुर – छपरा के स्थान पर कानपुर – लखनऊ – बाराबंकी – गोरखपुर – छपरा के रास्ते चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें – 

1. दिनांक 18 से 28 फरवरी, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस

2. दिनांक 18 से 27 फरवरी, 2025 तक जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

3. दिनांक 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस

4. दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150