समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जंक्शन पर कुंभ यात्रियों के लिए अलग से खोला गया टिकट काउंटर, भीड़ को लेकर बदली गई विधि-व्यवस्था

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : कुंभ स्नान को लेकर स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन में समस्तीपुर जंक्शन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया है। इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथी इनफॉरमेशन सिस्टम के साथ यूटीएस टिकट काउंटर भी खोला गया है, जहां से कुंभ जाने वाले यात्री टिकट कटा सकेंगे।

सीनियर सेक्शन ऑफिसर दीपक कुमार बताते हैं कि होल्डिंग एरिया में इंक्वायरी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सामान्य टिकट काटने के लिए यूटीएस काउंटर भी बनाया गया है । साथ ही जगह-जगह पर कुर्सी लगाई गई है अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट है तो इस होल्डिंग एरिया में बैठकर वह ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। ट्रेन आने पर वह प्लेटफार्म पर जाकर सफर करेंगे।

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

IMG 20250125 WA0063

स्टेशन पर किन-किन चीजों की व्यवस्था :
  • भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों (GS & SL कोच सहित) और विशेष ट्रेनों को गृह प्लेटफॉर्म (Home PF) से संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज (FOB) का उपयोग न करना पड़े और यातायात नियंत्रण आसान हो।
  • विशेष ट्रेनों के लिए एक निर्धारित प्लेटफॉर्म होगा, जहां केवल एक ही प्रवेश बिंदु से यात्रियों को लाया जाएगा।कॉलिंग एरिया में यात्रियों के लिएपानी, मोबाइल UTS टिकटिंग, मेडिकल सहायता एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।केवल वैध (Bonafide) यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
  • RPF, GRP एवं स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके। सभी प्रमुख स्टेशनों पर CCTV कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
  • IMG 20240904 WA0139
  • फुट ओवर ब्रिज (FOB) और प्रवेश/निकास बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिनमें उचित बैरिकेडिंग और रस्सी मार्गदर्शन (Rope Guidance) शामिल हैं।
  • होम प्लेटफॉर्म से विशेष ट्रेनों का प्रस्थान सुनिश्चित कर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।
  • होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही स्थानीय पुलिस की निगरानी में होगी।
  • मंडल के सभी स्टेशनों पर गहन टिकट जांच (Intensive Ticket Checking) की जा रही है ताकि केवल वैध टिकटधारी यात्री ही मुख्य स्टेशन पर प्रवेश कर सकें। यह विशेष भीड़ नियंत्रण व्यवस्था 27 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20250204 WA0010

IMG 20250126 WA0106

IMG 20241218 WA0041

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150