समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में पटरी किनारे लगी आग, पाया गया काबू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे यार्ड के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के बीच शनिवार शाम रेलवे ट्रैक किनारे आग लग गई। जानकारी के अनुसार पास में ही कचरे का ढेर था, उसी से आग फैली। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
इस बीच अग्निशमन की टीम भी पहुंच गई। हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस संबंध में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास कचरे में आग लग गई थी। जिसे बुझा दिया गया है। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।