रोसड़ा में से’क्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, रंगरेलियां मनाते दो युवती व एक युवक धराये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा पुलिस ने शहर से सटे इस्मैला के एक आवासीय में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी की। जहां रंगरेलियां मना रहे दो युवती व एक युवक को पकड़ थाना ले आयी। पुलिस धराये तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थतिया इस्मैला वार्ड नं 15 में एक आवासीय परिसर में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर गठित छापेमारी टीम में शामिल एसआई नूतन कुमारी व पुलिसबलों के द्वारा छापेमारी की गयी। जहां आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक व युवती को दबोचा गया। वहीं रैकेट संचालिका भी गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि धरायी रैकेट संचालिका इस्मैला की ही रहनेवाली सुलेखा कुमारी है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष रैकेट संचालन में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। धराया युवक शहर के मिर्जापुर वार्ड संख्या-3 का राजू कुमार है जबकि युवती सीमावर्ती बेगूसराय जिला के छौराही की रहनेवाली बतायी गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।