सरस्वती पूजा को लेकर रोसड़ा में अनुमंडल प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- सरस्वती पूजा के अवसर पर शहर में अमन शांति को लेकर रविवार को अनुमंडल प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। एसडीओ आकाश चौधरी व एसडीपीओ सोनल कुमारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरा। इस दौरान अधिकारी द्वय ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने की बात कही।
एसडीपीओ ने कहा कि शहर में अमन शांति बनाए रखने और सरस्वती पूजा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्वों को शहर का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे।
समस्तीपुर पुलिस द्वारा सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च।#Samastipur #SamastipurPolice #SaraswatiPooja pic.twitter.com/UzKDsq0XH8
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 2, 2025