समस्तीपुर सदर अस्पताल में कायाकल्प के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएस, एचएम, इनफेक्शन कंट्रोल नर्स, एएनएम स्कूल के प्रधानाचार्य, एएनएम छात्राओं एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ओपीडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में रैली निकाली गई और आईपीडी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके अटेंडेंट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अभियान के तहत अस्पताल में कचरा सही स्थान पर डालने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों को जागरूक किया गया। साथ ही, स्वच्छता के फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता शपथ ली और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। यह अभियान अस्पताल में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने और मरीजों एवं उनके परिजनों को जागरूक करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ।