समस्तीपुर: किसान के खेत से ओल उखाड़कर ले गए चोर, गेहूं की फसल को भी पहुंचाया नुकसान, लाखों रुपये की क्षति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर में चोरों ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने किसान अविनाश कुमार झा के 5 कट्ठा खेत से ओल और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया और चोरी की। पीड़ित किसान के अनुसार, खेत में ओल की फसल के साथ-साथ गेहूं भी रोपा हुआ था। सुबह जब मैं खेत में टहलने गया तो देखा कि गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया गया है और ओल खोदकर ले जाया गया है। जिससे लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व दिन में जुआ खेलते हैं और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, जिससे गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इधर थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पीड़ित किसानों ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।