ससुराल से लापता हुई महिला को पुलिस ने समस्तीपुर बस स्टैंड से किया बरामद, पति ने दर्ज करायी थी अपह’रण की प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड संख्या-39 से बिगत 5 जनवरी को अपने ससुराल से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने शहर के ही सरकारी बस पड़ाव से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है।
महिला के लापता होने पर उसके पति ने मुफ्फसिल थाना में अपनी पत्नी के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए रहीमपुर रुदौली गांव के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने मानवीय सूत्रों और तकनीकी अनुसंधान की मदद से महिला का सुराग लगाया। वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।