शराब के नशे में लाइन DSP की सरकारी गाड़ी के पास बाइक सवार युवकों को हूटिंग करना पड़ा महंगा, एक धराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक के पास रविवार की शाम लाइन डीएसपी सुनील सिंह की गाड़ी के पास शराब के नशे में हूटिंग करना बाइक सवार युवक को महंगा पड़ गया। लाइन डीएसपी के बाॅडीगार्ड ने उक्त युवक को पकड़कर नगर थाने को सुपुर्द कर दिया। पकड़े गये युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका निवासी कमलेश चौधरी के पुत्र विवेक चौधरी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लाइन डीएसपी अपनी सरकारी वाहन से बाजार की तरफ निकले थे, इसी दौरान रामबाबू चौक के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति थी। जाम के दौरान कुछ बाइक सवार युवक लाइन डीएसपी सुनील सिंह की सरकारी गाड़ी के पास हूटिंग कर हुड़दंग मचा रहे थे। पहले तो इसे नजर अंदाज किया गया लेकिन ज्यादा हुड़दंग देख लाइन डीएसपी के बाॅडीगार्ड ने उसमें से एक युवक को पकड़ लिया, वहीं अन्य युवक मौका देख वहां से फरार हो गये। नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की पकड़ा गया युवक शराब के नशे में था। ब्रेथ एनालाइजर में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। पकड़े गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।