महाजन से कर्ज लेकर कुंभ गई वृद्धा की मौ’त, शव लेकर समस्तीपुर पहुंचे एंबुलेंस को चंदा कर ग्रामीणों ने दिया 28 हजार किराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरगछिया गांव में बीती रात महाजन से कर्ज लेकर कुंभ स्नान करने गई गांव की अनीता देवी की प्रयाग से एम्बुलेंस में लाश लेकर गांव पहुंचते के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हद तो तब हो गई जब एम्बुलेंस संचालक द्वारा रोते बिलखते गरीब परिजनों से किराए के रुपए मांगने शुरू कर दिए।
एम्बुलेंस संचालक द्वारा किराए की मांग करते ही ग्रामीणों ने उत्तरप्रदेश सरकार और कुंभ प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल परिजनों ने सामाजिक स्तर पर 28 हजार रुपए चन्दा इकठ्ठा कर भाड़े पर लाश लेकर आए एम्बुलेंस संचालक को किराया चुकाना पड़ा।
कुंभ स्नान में मौत हुई 62 वर्षीया अनीता देवी लहरगाछिया गांव निवासी स्व. जनार्दन दास की पत्नी थी। मृतका अनीता देवी की पुत्र लक्ष्मी दास ने बताया कि आस्था को लेकर महाजन से उधार की रुपए लेकर ट्रेन से 13 फरवरी को गुरुवार के दिन मां अनीता देवी के साथ प्रयाग चले थे। 15 फरवरी को कुंभ स्नान के बाद भीड़ के बीच दब गई। इसके बाद उनका तबीयत बिगड़ने लगा। बाद में कुंभ मेले के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक अनीता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुत्र लक्ष्मी दास समेत साथ गए ग्रामीण अस्पताल और यूपी कुंभ प्रशासन से शव को सही सलामत सरकारी एम्बुलेंस गांव तक भेजे जाने की गुहार लगाई। लेकिन प्रशासन मदद करने आगे नहीं आए। थक हार कर निजी एम्बुलेंस किराए कर मां अनीता देवी के शव को गांव लाना पड़ा। इधर मृतक अनीता देवी की बेटे की बात सुनकर क्षेत्र के लोगो में केंद्र पर यूपी सरकार द्वारा किए गए कुंभ मेले की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा है। इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई।