रोसड़ा SDPO कार्यालय का SP ने किया निरीक्षण, कांडों के तत्वरित निष्पादन व अनुसंधान को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का बुधवार को एसपी अशोक मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीपीपीओ कार्यालय के साथ-साथ अनुमंडलाधिन थानों के कांडों से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच की। साथ ही गोपनीय शाखा की फाइलों के रख-रखाव व निष्पादित फाइलों का गहन निरीक्षण किया। इसके अलावा कांडों के तत्वरित निष्पादन व अनुसंधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
करीब घंटे भर तक फाइलों का गहन अध्ययन कर अलग-अलग थानों के गंभीर मामलों के संबंध में आदेश दिया। इसके उपरांत एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति व अपराध के नेचर के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीपीओ सोनल कुमारी ने लंबित कांडों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया।
एसपी ने एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया, जिसमें अभिलेखों की सुरक्षा व कार्यो के निष्पादन पर अधिक जोर दिया। वहीं आगामी पर्व होली लेकर क्षेत्रों में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। होली को लेकर क्षेत्र के शराब धंधेबाज को चिन्हित कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखने की भी हिदायत दी। एसपी ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण के तहत एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान संचिकाओं का रखरखाव व अभिलेखों का संधारण संतोषजनक पाया गया। वहीं कई बिंदुओं पर एसडीपीओ को निर्देश दिए गए। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह , इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।