जब समस्तीपुर स्टेशन पर अचानक बदल गई पवन एक्सप्रेस की रूट, प्रयागराज नहीं जाने की अनाउंसमेंट के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की बनी स्थिती
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस को लेकर प्रयागराज नहीं जाने की घोषणा जैसे ही की गई वहां मौजूद यात्रियों के बीच मायूसी छा गयी। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
समस्तीपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस से जयनगर, मधुबनी व दरभंगा स्टेशन पर सवार हुए कई यात्रीयों को उतरवाया गया। हालांकि रेलवे की तरफ से पवन एक्सप्रेस का रूट बदले जाने का कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। हालांकि रेलवे सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि यह फैसला अत्यधिक भीड़ जुटने के बाद लिया गया और इसका रूट बदल दिया गया है।
इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा माइकिंग कर यात्रियों को बताया गया कि पवन एक्सप्रेस प्रयागराज होते हुए नहीं जाएगी। रेलवे की ओर से कुंभ स्नान करने को लेकर चलाई गई स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने की अपील की गई। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर ही सभी यात्री उतर गये जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ गयी। घंटों तक इंतजार के बाद शाम में जयनगर से स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पहुंची। जहां लगभग 7 बजे के आसपास स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर से रवाना किया गया।
वीडियो :