समस्तीपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला रैंप में फंसी, RPF ने बचायी जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सोमवार की शाम 6:45 बजे प्लेटफार्म संख्या-4 पर 12554 वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म के नीचे आते आते बाल-बाल बच गई। बताया गया है कि प्लेटफार्म से जब ट्रेन खुल रही थी तो उक्त महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान असंतुलित होकर वह ट्रेन के पायदान के पास गिर गयी और प्लेटफार्म के रैंप और ट्रेन के गेट की बीच फंस गयी। इस दौरान ट्रेन भी धीरे-धीरे चल रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ के एसआई विवेक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को गैप से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचायी।