समस्तीपुर तनिष्क शोरूम से चोरी हुआ सोने का चेन पुलिस ने किया बरामद, महिला भी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बीते साल अगस्त महीने में नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने सेल्समैन को चकमा देकर सोने का चेन चुरा लिया था। इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुए उक्त महिला को बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने असली चैन की जगह नकली चेन रखकर घटना को अंजाम दिया था। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। मामले में शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया था। इस संबंध में नगर थाना कुछ भी बताने से इंकार किया है। वहीं शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा उन्हें चेन बरामद करने की सूचना दी गई है।
महिला ने किस तरह चोरी की घटना को दिया अंजाम यहां देखें वीडियो :