समस्तीपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूरे दिन शहर में बनी रही ट्रैफिक जाम की स्थिति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- पटेल मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गुरुवार को पूरे दिन शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। एनडीए के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शहर की मुख्य सड़क सहित सभी सड़कों पर पूरे दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। सम्मेलन में जिले के गांव-गांव से कार्यकर्ताओं के वाहन सड़क किनारे ही खड़ी थी।
वहीं बड़ी संख्या में वाहनों के आने के कारण मथुरापुर घाट से लेकर मोहनपुर तक लोग जाम से परेशान रहें। ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी जाम हटाने के लिये लगातार सड़कों पर भ्रमण कर माइकिंग करती रही। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस को जाम नहीं लगे इसके लिये तैनात किया गया था। सबसे अधिक ट्रैफिक पुलिस मगरदही घाट, मथुरापुर घाट के पास तैनात दिखे।