समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

दो कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना, पवन एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट; समस्तीपुर जंक्शन पर SDRF की भी हुई तैनाती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर : कुंभ मेला को लेकर समस्तीपुर मंडल से मंगलवार को दो स्पेशल ट्रेन रवाना की जा रही है। वहीं प्रयागराज की तरफ जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एसडीआरफ की टीम के साथ पवन एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को सूचना दिया की अगर आपको प्रयागराज जाना है तो इस ट्रेन से उतर जाए। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से कुंभ स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने की अपील की गई। बता दें कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 15 सदस्यीय एसडीआरफ की टीम की तैनाती की गई है।

इधर पहली स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर मंडल के सरायगढ़ से शाम 6 बजे रवाना हुई जो वाया सहरसा, मानसी, खगड़िया, सलौना, रूसेराघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया तथा नरकटियागंज होते हुए झूंसी तक पहुंचेगी। वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे जयनगर से रवाना होगी जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, हायाघाट, किसनपुर, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर, छपरा के रास्ते परिचालित की जा रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150