समस्तीपुर का यह कचरा संग्रह केंद्र बना आकर्षण का केंद्र, पंचायत समिति के भतीजे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : जिले की प्रगति को देखकर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। यहां के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मेहनत से विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर मध्य पंचायत में देखने को मिला है, जहां पंचायत के डब्ल्यूपीयू (कचरा संग्रह केंद्र) को इस तरह सुसज्जित किया गया है कि यह पूरे पंचायत के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
इस केंद्र का दो दिन पूर्व ही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने भव्य उद्घाटन किया था। इस केंद्र की साफ-सफाई, सजावट और बेहतर प्रबंधन ने पंचायतवासियों को इतना प्रभावित किया कि अब वे इसे केवल कचरा केंद्र नहीं, बल्कि एक सुंदर स्थल के रूप में देखने लगे हैं।
यही कारण है कि इस केंद्र की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब पंचायतवासी यहां जन्मदिन जैसे निजी समारोह भी मनाने लगे हैं। हाल ही में एक जनप्रतिनिधि जो पंचायत समिति सदस्य बताए जा रहे हैं उनके भतीजे के जन्मदिवस के अवसर पर इस स्थान को चुना गया और वहां केक काटकर व पार्टी मनाकर अपनी खुशी साझा की। यह देखकर अन्य पंचायतवासी भी उत्साहित हो गए और उन्होंने इस पहल की सराहना की।