समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर के मथुरापुर चांदचौर गांव से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां पत्नी ने अपने ही पति पर पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में अपहृत पुत्र की मां किरण कुमारी के आवेदन पर उजियारपुर थाना ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
दर्ज एफआईआर में मायके मथुरापुर चांदचौर में रह रही किरण कुमारी ने अपने ही पति वैशाली जिला स्थित महनार रोड के पहाड़पुर निवासी अजय कुमार साह पर आरोप लगाई है कि उसके पति ने विगत 20 फरवरी को उनकी 10 बर्षीय पुत्र किशु राज को ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया है।
इतना ही नहीं आवेदिका ने पति पर इससे 4 वर्ष पूर्व प्रथम पुत्र 12 बर्षीय वृतराज का भी इसी तरह पति द्वारा कहीं छुपा दिया गया था। जिसके बाद सामाजिक दवाव पर उसे वापस सौंप दिया। आवेदिका ने पति के इस कृत से मानसिक रूप से परेशान रहने की बात बताते हुए पुलिस से जल्द पुत्र को बरामद कर लेने की गुहार लगाई है।
इधर मामले में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर बच्चे का खोजबीन के लिए घटना स्थल के समीप सीसी फुटेज को खंगाला जाने के साथ आरोपी पति के घर पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि घटना के मूल में पति पत्नी के बीच पिछले 8 बर्ष से जारी विवाद है। उन्होंने कहा विवाद के बाद से पत्नी किरण कुमारी मायके मथुरापुर चांदचौर में रहती है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- मैट्रिक की परीक्षा में…
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान के परिवार में एक नया विवाद सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर :- प्रखंड के विभिन्न जगहों पर थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर : जिला गंगा समिति जिला प्रशासन द्वारा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र से…