समस्तीपुर: बैंक के भीतर रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, झोला में ब्लेड मारकर निकाल रहा था 1 लाख 73 हजार रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यूनियन बैंक आफ इंडिया के सिंघियाघाट शाखा में मंगलवार को 1 लाख 73 हजार रुपए जमा कराने गए एक ग्राहक के झोला से रुपए चुराने का प्रयास करने वाले उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर मोहनपुर बोरिया निवासी सुनील कुमार महतो के पुत्र रिंकेश कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी की है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि बैंक शाखा में भीड़ का फायदा उठाकर उसके झोला में ब्लेड मारकर रुपए चुराने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ा गया है। उसने अपना पता बेगुसराय जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी सोगराहा गांव निवासी दिलीप तिवारी का पुत्र अमित तिवारी बताया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।