विद्यापतिनगर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पशुपालकों को किया गया जागरूक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [बिपुल कुमार सिंह] :- मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मिथिला डेयरी समस्तीपुर के तत्वावधान में बुधवार को हरपुर बोचहा पूर्वी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में पशुपालकों को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में कम्फेड पटना से आए सीनियर कोडिनेटर अरुण कुमार सिन्हा व राम लखन प्रसाद ने पशुपालकों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए अच्छे नस्ल के पशु का पालन करें। साथ ही उसकी बेहतर तरीके से देखभाल करना भी जरूरी है।
पशुपालक अपने मवेशियों को कृत्रिम गर्भाधान ही कराए ताकी उच्च गुणवत्ता तथा उत्तम नस्ल की संतति प्राप्त हो सकें। इससे न केवल दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी बल्कि पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी। ग्रामीण स्तर पर दूध समिति का गठन होना दुग्ध उत्पादकों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अच्छी पहल है।
उन्होंने उपस्थित पशुपालकों को नियमित रूप से समिति में दूध की आपूर्ति कर अधिक आमदनी बढ़ाने की बात कहीं। पशु बीमा, व समिति के सदस्यों को बीमा अवश्य कराने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान मिथिला डेयरी से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी पशुपालकों के बीच दी गई। मौके पर पथ पर्यवेक्षक अमरेश कुमार, शिव प्रसाद यादव, सचिव बिपुल कुमार सिंह, सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद थे।