वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चालक को देसी कट्टा के साथ दबोचा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के लरझाघाट सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को एक देसी कट्टा व एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गांव की ओर से आ रहे एक बाइक चालक बनभौरा गांव निवासी आकाश कुमार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक घुमाकर कर भागने लगे।
वाहन चेकिंग के दौरान मौजूद पुलिस फोर्स ने तत्परता के साथ खदेड़कर बाइक चालक को पकड़ लिया। बाइक चालक की तलाशी लेने के दौरान कमर से एक देसी कट्टा व एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित का बाइक को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बाइक चालक युवक के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।