समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर मंडल : शहीद व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट, जानें क्या है कारण…

IMG 20241130 WA0079

समस्तीपुर : आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित बस्ती-गोविन्दनगर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य के लिए एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन की जायेगी.

अमृतसर से 28 मार्च को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

जम्मूतवी से 28 मार्च, को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. दरभंगा से 29 मार्च को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी.

IMG 20250204 WA0010

मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 29 मार्च को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा.

IMG 20240904 WA0139

बरौनी से 29 मार्च को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा. नई दिल्ली से 29 मार्च को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मार्च को खुलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी. गांधीधाम से 28 मार्च को खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

IMG 20241218 WA0041

अमृतसर से 29 मार्च को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा. काठगोदाम से 29 मार्च को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

IMG 20250126 WA0106

नई दिल्ली से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा. पूर्णिया कोर्ट से 29 मार्च को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.

IMG 20230818 WA0018 02

सहरसा से 28 मार्च को खुलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.