सिंघिया में 25 दिन में 6 बाइक की चोरी, CCTV फुटेज भी आया सामने, 17 मार्च को बाइक के साथ धराए थे दो चोर
समस्तीपुर/सिंघिया :- समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोर दिनदहाड़े बाजार, चौक-चौराहों से मोटरसाइकिल चुरा रहे हैं। पिछले 25 दिनों में 6 मोटरसाइकिल की चोरी हुई है।
पुलिस ने 17 मार्च को दरभंगा से दो चोरों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुकीं। 18 मार्च को नगर पंचायत के वार्ड संख्या-10 के राघव कुमार साहू की बाइक दोपहर 12:30 बजे नगर कार्यालय से चोरी हो गई।
19 मार्च को महरा गांव से रामबली साह की मोटरसाइकिल चुराई गई। 24 मार्च को थाने से महज 200 मीटर दूर हटिया गाछी से बहदुरा निवासी शकील अहमद की अपाचे बाइक शाम 4:15 बजे चोरी हुई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
इससे पहले 10 जनवरी को पिपरा में एक ज्वैलर्स और किराना दुकान में चोरी हुई। फरवरी में भी कई दुकानों में चोरी की वारदात हुई। 4 मार्च को कर्पूरी चौक पर एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी हुई। थाना प्रभारी राज किशोर राम का कहना है कि पुलिस सभी मामलों में चोरों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।