50 हजार के इनामी आकाश यादव को STF ने समस्तीपुर से उठाया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी आकाश यादव को समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से आकाश यादव की तलाश थी और वह पुलिस की नजरों में फरार चल रहा था। एसटीएफ ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उसपर मुख्यालय स्तर से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। हालांकि स्थानीय नगर थाने की पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है।
सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने आकाश यादव की गिरफ्तारी को लेकर अनभिज्ञता जतायी है। वहीं बिहार पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आकाश यादव के समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। बिहार पुलिस के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि आकाश यादव डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी पता चल सकेगा।