समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

सिंघिया में बकाबू कार पेड़ से टकराई, चार घायल व एक की मौ’त

समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया-रोसड़ा एसएच 88 मुख्य सड़क के बलहा मुसहरी गांव के पास शुक्रवार को एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कदम के पेड़ से जा कर टकरा गई। जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉक्टर एम. अंसारी ने रिशु कुमार, गुलशन कुमार तथा रोहित कुमार की स्थिति को काफी नाजुक बताते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट एंबुलेंस से पटना ले कर चले गए। रिशु कुमार की मौत पटना पहुंचने से पहले ही हो गई। वहीं राजा कुमार का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि घायलों में सभी रोसड़ा मिर्जापुर स्थित एक विवाह भवन के कर्मी थे। जिसमें एक मालिक के अपने भतीजे भी शामिल हैं। सभी किसी काम के सिलसिले में कुशेश्वरस्था जा रहे थे। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार झा, टुनटुन झा, राजों सदा ने बताया कि कार रोसड़ा की और से काफी तेज गति से सिंघिया की और जा रहा था। बलहा मुसहरी के पास कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में कदम के पेड़ से जा कर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार के पीछे बैठे दो लोग शीशे से बाहर फेंका गए। वहीं कार में सीट बेल्ट से बंधे दो घायल को लोगों ने कुदाल तथा खंती से कार के गेट को तोड़ कर बाहर निकाला। काफी देर तक प्रशाशन और अस्पताल की गाड़ी का इंतजार करते रहे। नहीं आने पर एक टेम्पो से सवारी को उतार कर घायल को लाद कर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि घटना के बाद पदाधिकारी को भेजा गया था। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150