बंगाल पुलिस का समस्तीपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, मथुरापुर क्षेत्र से एक संदिग्ध कार को किया बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बंगाल पुलिस ने समस्तीपुर पुलिस व डीआईयू टीम की मदद से जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक के पास से एक संदिग्ध चार चक्का वाहन को जब्त किया है। बताया गया है कि मालदह जिले में लगातार हो रहे वाहन चोरी मामले को लेकर बंगाल पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार नंबर के इस चार चक्का वाहन पर बंगाल का नंबर लगा वहां चोरी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।
घटना को अंजाम देकर बिहार प्रवेश करने से पहले बिहार का नंबर लगा दिया जाता था। इसको लेकर बंगाल पुलिस छानबीन करते हुए समस्तीपुर पहुंची जहां झिल्ली चौक के पास स्थित एक मकान के बाहर से एक संदिग्ध कार को जब्त किया है। जिस घर के बाहर से कार बरामद की गई है पुलिस उस घर के लोगों से शक के आधार पर पूछताछ करने में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले को लेकर ना ही बंगाल पुलिस और ना ही स्थानीय मथुरापुर थाने की पुलिस कुछ बोल रही है। पुलिस का बताना है की जांच के बाद मीडिया को सही जानकारी दे दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, बंगाल पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि चोरी हुई गाड़ियों को बिहार के समस्तीपुर और आसपास के इलाकों में लाकर बेचा जा रहा है। जब तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ी, तो गाड़ी चोरी करने वालों का सुराग समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में मिला। इसके बाद बंगाल पुलिस की एक विशेष टीम ने समस्तीपुर पुलिस की मदद से छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त होने वाले चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी के इन वाहनों का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त होने वाले वाहन का समस्तीपुर में बरामद होना यह इशारा करता है कि एक संगठित गिरोह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है। इस मामले में पुलिस जिस संदिग्ध को पकड़ा है उससे पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।