समस्तीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान BJP की ‘बी-टीम’ कहे जाने पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- “यही सवाल तेजस्वी से करें”
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के एक निजी विवाह भवन परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों ने जब प्रशांत किशोर से सवाल किया की आपको बीजेपी की ‘बी-टीम’ कहा जा रहा है। यह सवाल सुनते ही प्रशांत किशोर मीडियाकर्मी पर उखड़ गए और खूब भड़ास निकाली। दरअसल, समस्तीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा के “बी टीम” कहे जाने पर कड़ा विरोध किया।
उन्होंने पत्रकार से कहा, “कौन कह रहा है मुझे बी-टीम? क्या आपको हिम्मत है कि तेजस्वी यादव से पूछें कि आरजेडी, भाजपा की बी टीम है?” प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमानों को डर दिखाकर उनका वोट लेती रही है। लेकिन अब जब मुसलमान जनसुराज के साथ आ गए हैं, तो भाजपा हमें उनकी बी टीम बता रही है। इसके बाद, जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि वे शराबबंदी खत्म करने की घोषणा कर रहे हैं, जिससे महिला वोटरों में नाराजगी हो सकती है, तो उन्होंने कहा, “हम इस रिस्क को लेने के लिए तैयार हैं, और जो हम आगे करेंगे, वह लोगों को जरूर बताएंगे।
उन्होंने कहा कि जिनका हम पर विश्वास है, वही हमारा समर्थन करें। बिहार में शराबबंदी को खत्म करना विकास के लिए जरूरी है। वैसे भी बिहार में शराबबंदी कहां है? यह सिर्फ गरीबों को परेशान करने का एक तरीका बन गया है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बताया और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जेडीयू को बेनकाब करना चाहती है और आगामी चुनावों में इसका फायदा उठाने की योजना बना रही है।