BRB कॉलेज समस्तीपुर की अश्मिता को डिफेंस में जाकर देश सेवा करने की इच्छा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मंगलवार को जारी इंटर परीक्षा परिणाम में बलिराम भगत महाविद्यालय की छात्रा अश्मिता रानी ने जिला स्तर पर कामर्स संकाय में 461 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उसकी सफलता से न केवल परिवार के लोग बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अश्मिता कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर निवासी स्व. राधा मोहन प्रसाद व शिक्षिका अंजना कुमारी की पुत्री है। उसने अंक प्राप्त किया।
उसने बताया कि आगे वह डिफेंस में जाकर देश सेवा करने की इच्छा है। उसने बताया कि सीयूईटी की परीक्षा का फार्म भरा है। सफलता मिलने पर देश के प्रतिष्ठित कालेज से कामर्स से स्नातक करने की इच्छा है। उसने दसवीं की पढ़ाई डीएवी से पूरी की। अस्मिता ने सफलता का श्रेय मां व शिक्षकों को दी है। वहीं बलिराम भगत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छात्रा ने कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की है।