केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के नौ छात्रों को 10 लाख तो पांच को 8.64 लाख रुपये का पैकेज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- लगातार दो वर्षों से शत-प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट का ताज हासिल करने के बाद अब डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि व्यवसाय प्रबंधन (एमबीए) के छात्रों ने इस वर्ष कैंपस सलेक्शन में 10 लाख तक पैकेज हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पूर्व बीते वर्ष अधिकतम 9 लाख तक के पैकेज पर छात्र चयनित हुए थे। इस वर्ष 9 छात्रों का चयन 10 लाख के पैकेज पर हुआ है। इसमें एमबीए रूरल मैनेजमेंट के 2 एवं एग्रीबिजनेस के 7 छात्र शामिल है।
रिलायंस बायो एनर्जी कंपनी ने रूरल मैनेजमेंट के अजय कुमार कुशवाहा(एमपी), अंकेश कुमार(बिहार) के अलावा एग्री बिजनेस के एके हेमंत कुमार व दुर्गा प्रसाद यादव (आन्ध्र प्रदेश), बाल कृष्ण प्रधान व प्रियंका पड़ोदा(उड़ीसा), अंकित राज(बिहार), दीपांशु(महाराष्ट्रा), प्रणय नागर(एमपी) शामिल है। इसके अलावा पांच छात्रों का चयन एचडीएफसी ने 8.64 लाख के पैकेज पर किया है।
इसमें रूरल मैनेजमेंट के पूसा प्रखंड के मलिकौर गांव का सिद्धार्थ कुमार समेत विपुल कुमार, सपना कुमारी, धीरज कुमार एवं एग्री बिजनेस के चंदन शामिल है। इस संदर्भ में कृषि व्यवसाय प्रबंधन के समन्वयक डॉ राम दत्त ने बताया कि इस वर्ष फाइनल ईयर के 62 में से 28 छात्रों का चयन अमूल, धानुका, पीआई इंडस्ट्रीज, टाटा रैलीस जैसी कंपनियों में हो चुका है।
अप्रैल महीने में अन्य कई देश की नामचीन कंपनी आ रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एवरेज प्लेसमेंट 7.29 लाख है। जबकि बीते वर्ष यह 5.4 लाख था। कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा में सालों साल निखार आ रहा है। शत प्रतिशत सलेक्शन के साथ देश की नामचीन कंपनियों में बेहतर पैकेज पर छात्रों का चयन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।