अग्निपीड़ितों के बीच CO ने किया चेक का वितरण, सहायता राशि से मदद मिलेगी
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत चार अग्निपीड़ित परिवारों को सीओ ने सरकारी सहायता राशि का चेक दिया। शंकरपुर पंचायत में विगत दोनों में आठ परिवारों के घर अगलगी में जल गया था। इसको लेकर तीन अग्निकांड पीड़ित परिवारों को सीओ वीणा भारती द्वारा सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
सीओ वीणा भारती ने बताया कि शंकरपुर पंचायत के औरा गांव निवासी परमानंद मांझी, प्रदीप माझी, सरोज मांझी एवं डुमरा मोहन पंचायत के नरसिंहा गांव निवासी त्रिवेणी मंडल को सरकारी सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपए का चेक दिया गया। पीड़ित परिवारों को इससे मदद मिलेगी। मौके पर पंचायत की मुखिया विभा कुमारी आदि मौजूद थे।