इंस्पायर मानक अवॉर्ड के लिए विभूतिपुर के एक छात्र व छात्रा को मिली सफलता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग विद्यालयों की एक छात्रा और एक छात्र को इंस्पायर मानक अवार्ड में सफलता मिला है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय के अधीन इंस्पायर अवार्ड स्कीम वर्ष 2024-25 अंतर्गत इन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है। इसमें राजकीयकृत इंद्रावती +2 उच्च विद्यालय साखमोहन की 10वीं की छात्रा राधा कुमारी और जगतारणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार के छात्र आदित्य कुमार शामिल हैं।
छात्रा राधा कुमारी साखमोहन वार्ड 9 निवासी सुनीता देवी व गोपाल पोद्दार की पुत्री हैं। एचएम प्रियरंजन ठाकुर ने बताया कि इस सफलता से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। वहीं एचएम अरुण ठाकुर ने बताया कि नरवन गांव निवासी कमलेश ईश्वर के पुत्र सह छात्र आदित्य कुमार मेधावी है।
मार्गदर्शक शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि नवाचार के माध्यम से शिक्षण प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच के प्रतिभा का विकास हुआ है। इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक अविनाश कुमार, गणित शिक्षक सुरेश कुमार, मनोज कुमार साह, राजीव कुमार, राहुल कुमार, रजनीश कुमार आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।