मगरदही में हुए इंटर के छात्र की गोली मारकर ह’त्या’ मामले में आरोपी को पुलिस ने उठाया, जल्द होगा खुलासा
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड संख्या-36 में शुक्रवार की शाम इंटर के छात्र आयुष राज उर्फ छोटू के हत्या मामले में पुलिसिया कारवाई तेज हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर थाने की पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। मामले को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हत्यारे, आयुष के मामा की हत्या की फिराक में थे, लेकिन संयोगवश आयुष अपने मामा का शर्ट पहनकर घर से कुछ सामान लाने निकला था। इसी दौरान, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हल्के अंधेरे के कारण पहचान ना पाने पर आयुष पर ठीक बगल से गोली चला दी।
सूत्रों के अनुसार घटना से पहले सभी बदमाश केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित पानी टंकी के नजदीक बैठकर आयुष के मामा के हत्या की पटकथा तैयार कर रहे थे। बताया गया है कि अपराधियों की संख्या 3 से 4 थी जो पहले से नशे में धूत थे। शाम का समय होने के कारण और नशे की हालत में वे आयुष को पहचान नहीं सके। चूंकि आयुष ने अपने मामा का शर्ट पहन रखा था, इसलिए बदमाशों को भ्रम हुआ कि बाइक पर उसका मामा ही बैठा है। इसी गलतफहमी में उन्होंने पीछे से गोली चला दी। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना में संलिप्त एक बदमाश को उठाया है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।
भूमि विवाद बना हत्या और हिंसा की वजह, पुलिस की लापरवाही उजागर :
पिछले कुछ महीनों में भूमि विवाद से जुड़ी हिंसा और हत्याओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। जमीनी विवाद में अब तक लगभग एक दर्जन लोगों की हत्या और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके, पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। थानों में चौकीदार परेड और गुंडा परेड नियमित रूप से नहीं हो रही है, जिससे विवाद की सूचनाएं पुलिस तक नहीं पहुंच पाती हैं। शनिवार को थानों में अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को भूमि विवाद मामलों का निपटारा करना होता है, जबकि रविवार को चौकीदार परेड में अपराध संबंधी जानकारी संकलित की जाती है। इसके बावजूद, पुलिस थानों पर इन प्रक्रियाओं का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा। वहीं, जिन मामलों का समाधान अंचल स्तर पर संभव नहीं होता, उन्हें अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक दूसरे और चौथे बुधवार को सुनवाई के लिए रखा जाता है। यदि प्रशासन इन बैठकों को गंभीरता से ले और सक्रिय कार्रवाई करे, तो भूमि विवाद से होने वाली हिंसा को रोका जा सकता है।
जमीनी विवाद में हत्या के कुछ मामले :
19 सितंबर 2024
चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर खेड़ी गांव में भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत व पांच घायल।
27 अक्टूबर
पटोरी थाना क्षेत्र के हरपुर सैदाबाद पंचायत के आमदीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल गए।
15 दिसंबर
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर के हेमनपुर गांव में वर्षों पुराने जमीन विवाद में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत।
21 दिसंबर
कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर में गुदरी बाजार कारोबारी व जमीन धंधेबाज विजय कुमार गुप्ता ई-रिक्शे से एक जमीन देखने गए। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक व कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
5 जनवरी 2025
सवा दो कट्ठे के जमीन विवाद को लेकर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा में दरवाजे पर अलाव ताप रहे युवक की सिर में गोली मारकर हत्या।
5 फरवरी
पटोरी थाना क्षेत्र के धरमपुर बांदे गांव दो पक्षों के बीच एक बीघे जमीन को लेकर हुई हिंसक झड़प में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या, कई गंभीर रूप से घायल।
6 फरवरी
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केशोपट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या।
5 मार्च
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ सूर्यकंठ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ हिंसक झड़प में 12 से अधिक लोग घायल
जमीनी विवाद में फायरिंग व मारपीट के दौरान घायल संबंधित कुछ मामले :
5 अक्टूबर 2024
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर करीब 10 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान लाठीचार्ज में रामउचित राय घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए।
22 दिसंबर
पुराने जमीन विवाद को लेकर ताजपुर थाना क्षेत्र की सोंगर पंचायत में चाचा व अन्य ने एक किशोरी की धारदार हथियार से घायल कर दिया।
22 दिसंबर
ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल।
तीन जनवरी 2025
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा पंचायत के वार्ड आठ में जमीनी विवाद को लेकर एक चाचा ने अपने भतीजे को तेज धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
तीन जनवरी
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में 13 कट्ठे के भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
13 जनवरी
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 2 तकिया तो टोला में लंबे समय से चल रहा है 10 धुर के जमीन विवाद में विपक्षियों के मारपीट के भय से एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया
17 फरवरी
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक रेफर
बाइट :
आयुष हत्याकांड मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। अनुसंधान प्रभावित ना हो इसको लेकर फिलहाल अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। लेकिन इतना जरूर बताया जा सकता है कि पुलिस ने इस हत्याकांड को लगभग डिटेक्ट कर लिया है, जल्द ही इसका खुलासा भी कर दिया जाएगा।
संजय कुमार पाण्डेय, सदर-1 एसडीपीओ, समस्तीपुर