समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव में दिसंबर महीने में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने एसआईटी की मदद से एक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी टेकचंद मघान के पुत्र सुधीर कुमार मघान के रूप में हुई।
टीम का नेतृत्व सदर-2 एसडीपीओ विजय महतो कर रहे थे। टीम में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार शख्स के विरुद्ध आगे की कारवाई के लिए समस्तीपुर कोर्ट भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि विगत 21 दिसंबर को मुक्तापुर में बाइक सवार बदमाशों ने समस्तीपुर के गुदरी बाजार निवासी विश्वनाथ गुप्ता के 55 वर्षीय पुत्र प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं दिव्यांग ई-रिक्शा चालक अंगारघाट थाना क्षेत्र डढ़िया असाधर गांव निवासी गणेश साहनी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में मृतक प्रॉपर्टी डीलर के पुत्र आयुष कुमार ने कल्याणपुर थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अब तक घटना को अंजाम देने वाले तीनों शुटर फरार चल रहे है। तीनों शूटर सीसीटीवी में कैद भी हुए थे लेकिन अब तक तीनों की पहचान तक नहीं हो सकी है।
हालांकि इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया था पुलिस ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है और ना ही सुधीर मधान की भूमिका को स्पष्ट कर पायी है। इस हत्याकांड में और भी कौन-कौन से लोग शामिल इस बात का भी समस्तीपुर पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…